RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 1:46 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » तिरुवल्लूर में diesel से लदी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, रेलवे यातायात ठप

तिरुवल्लूर में diesel से लदी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, रेलवे यातायात ठप

तिरुवल्लूर में diesel से लदी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, रेलवे यातायात ठप

तिरुवल्लूर में डीजल से लदी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, रेलवे यातायात ठप

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में आज एक भयावह घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। डीजल से लदी एक मालगाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे रेलवे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालगाड़ी रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी, तभी एक टैंकर में आग भड़क उठी, जो कुछ ही मिनटों में अन्य डीजल टैंकरों में फैल गई। आग इतनी विकराल थी कि काले धुएं का गुबार आसमान तक फैल गया, और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

राहत और बचाव कार्य:

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आंशिक काबू पाया जा सका।
सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कुछ का रूट बदला गया है।

प्रशासन अलर्ट पर:

रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

बड़ा सवाल – ईंधन से लदी ट्रेनों की सुरक्षा कितनी पुख्ता?

यह हादसा न सिर्फ यात्रियों की परेशानी का कारण बना, बल्कि रेलवे की सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल भी खड़े करता है। ईंधन जैसी ज्वलनशील सामग्री को ले जाने वाली मालगाड़ियों के लिए क्या पर्याप्त सुरक्षा मानक लागू हो रहे हैं?

संबंधित समाचार
Rudra ji