RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 1:46 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » DJ पर नहीं है प्रतिबंध, कांवड़ की ऊंचाई-चौड़ाई तय: कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार में अंतरराज्यीय बैठक:

DJ पर नहीं है प्रतिबंध, कांवड़ की ऊंचाई-चौड़ाई तय: कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार में अंतरराज्यीय बैठक:

DJ पर नहीं है प्रतिबंध, कांवड़ की ऊंचाई-चौड़ाई तय: कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार में अंतरराज्यीय बैठक:

कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार में अंतरराज्यीय बैठक: कांवड़ की ऊंचाई-चौड़ाई तय, डीजे पर नहीं है प्रतिबंध

हरिद्वार, उत्तराखंड – सावन मास में लाखों की संख्या में आने वाले कांवड़ियों और आमजन की सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन को लेकर हरिद्वार पुलिस द्वारा एक अहम अंतरराज्यीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान तथा चंडीगढ़ के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में कांवड़ यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। खासतौर पर कांवड़ की बनावट को लेकर मानक तय किए गए हैं:

🔹 कांवड़ की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट
🔹 अधिकतम चौड़ाई 12 फीट

इन सीमाओं का निर्धारण इसलिए किया गया है ताकि सड़क मार्ग पर अवरोध न उत्पन्न हो और दुर्घटनाओं व ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।

वहीं, DJ को लेकर उठ रहे सवालों के बीच स्पष्ट किया गया कि उत्तराखंड सरकार ने DJ पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया है। अतः श्रद्धालु शर्तों और नियमों के पालन के साथ अपनी श्रद्धा अभिव्यक्ति के माध्यम (जैसे DJ) का उपयोग कर सकते हैं।

हरिद्वार पुलिस और प्रशासन की ओर से सभी शिवभक्तों का स्वागत किया गया है और उन्हें यात्रा के दौरान सहयोग और अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई है।

👉 संदेश साफ है: श्रद्धा बनी रहे, लेकिन सुरक्षा और व्यवस्था भी प्राथमिकता में रहे।
संबंधित समाचार
Rudra ji