बिहार में 1 अगस्त से सभी को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए घोषणा की है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। इससे लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को सीधा लाभ होगा। सरकार का दावा है कि इससे उपभोक्ताओं को हर महीने ₹300 से ₹550 तक की बचत होगी।
योजना की मुख्य बातें:
योजना का लाभ 1 अगस्त 2025 से मिलेगा, लेकिन जुलाई माह के बिल में ही समायोजन शुरू हो जाएगा।
लगभग 90% घरेलू उपभोक्ता 125 यूनिट या उससे कम बिजली की खपत करते हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
प्रीपेड स्मार्ट मीटर वालों को अब 125 यूनिट के लिए कोई रिचार्ज नहीं कराना होगा।
पोस्टपेड उपभोक्ताओं के बिल से सीधे 125 यूनिट की राशि माफ होगी।
सरकार पर आर्थिक बोझ:
इस योजना से सरकार पर 3,797 करोड़ रुपये का सालाना भार पड़ेगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।
सौर ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा:
अगले 3 वर्षों में सभी घरों में सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।
कुटीर ज्योति योजना के तहत गरीब परिवारों को पूरी तरह मुफ्त सोलर पैनल मिलेगा।
बाक़ी उपभोक्ताओं को केंद्र व राज्य की योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी।
पहले हुआ था खंडन:
नीतीश सरकार की इस घोषणा से पहले वित्त विभाग ने मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही फ्री बिजली की खबरों का खंडन किया था। लेकिन अब मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं घोषणा किए जाने के बाद इसे आधिकारिक रूप से लागू किया जा रहा है।
चुनावी दृष्टिकोण:
राज्य में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इसे एक बड़ा चुनावी दांव माना जा रहा है, जिससे नीतीश कुमार को ग्रामीण और निम्न आय वर्ग के मतदाताओं का समर्थन मिलने की उम्मीद है।