RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 27 Jul 2025 , 12:33 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » बिहार = BR » तेजस्वी यादव ने दिए चुनाव बहिष्कार के संकेत, कहा-अब सरकार वोटर्स चुन रही है BiharPolitics

तेजस्वी यादव ने दिए चुनाव बहिष्कार के संकेत, कहा-अब सरकार वोटर्स चुन रही है BiharPolitics

तेजस्वी यादव ने दिए चुनाव बहिष्कार के संकेत, कहा-अब सरकार वोटर्स चुन रही है BiharPolitics

तेजस्वी यादव ने दिए चुनाव बहिष्कार के संकेत, कहा– अब सरकार वोटर्स चुन रही है

 पटना, 24 जुलाई 2025
बिहार की सियासत में उस वक्त हलचल मच गई जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगामी चुनावों को लेकर बहिष्कार के संकेत दे दिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार ईमानदारी से चुनाव नहीं करवा रही, तो फिर ऐसे चुनाव का कोई औचित्य नहीं बचता।

तेजस्वी ने तीखे शब्दों में आरोप लगाया—

“पहले जनता सरकार चुनती थी, अब सरकार वोटर्स चुन रही है।”

उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव प्रक्रिया को एकतरफा और पक्षपाती बना चुकी है, जिससे लोकतंत्र की आत्मा घायल हो रही है।

विपक्षी दलों की बैठक में होगा फैसला

तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि सभी विपक्षी दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक जल्द होने वाली है, जिसमें चुनाव बहिष्कार जैसे कठोर कदम पर विचार किया जाएगा। इस बैठक में बिहार के राजनीतिक भविष्य और लोकतंत्र की रक्षा को लेकर निर्णय लिए जा सकते हैं।

क्या कहता है बयान?

सरकार पर वोटरों को प्रभावित करने का आरोप

चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठे सवाल

विपक्षी गठबंधन में बहिष्कार को लेकर मंथन

लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने का संकेत

तेजस्वी का यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं और सत्ता पक्ष अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटा है। ऐसे में यदि विपक्ष सच में चुनाव बहिष्कार की ओर बढ़ता है, तो यह राजनीतिक परिदृश्य को पूरी तरह बदल सकता है।

संबंधित समाचार
Rudra ji