दिल्ली को मिला हेल्थकेयर का नया वरदान: सीएम रेखा गुप्ता ने दी 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और अत्याधुनिक HIMS सिस्टम की सौगात
दिल्ली सचिवालय | 24 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज राजधानी दिल्ली को स्वास्थ्य क्षेत्र में कई ऐतिहासिक सौगातें दीं। उन्होंने 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 8 जनऔषधि केंद्र और सभी सरकारी अस्पतालों में Hospital Information Management System (HIMS) के लागू होने की घोषणा की।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, मंत्री श्री रविंद्र इंद्राज, वरिष्ठ विधायकगण और अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम ने बताया, “दिल्ली में कुल 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का लक्ष्य है। केवल जून में 33 और जुलाई में 34 केंद्र चालू कर दिए गए हैं। यह हमारी जनस्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”
डिजिटल हेल्थ सिस्टम का नया युग
नई तकनीक से लैस HIMS सिस्टम के माध्यम से अब मरीजों को OPD पंजीकरण, जांच, रिपोर्ट, दवाएं और एम्बुलेंस सेवाएं—all in one—डिजिटल और पारदर्शी रूप से मिलेंगी। सीएम ने कहा, “हमने स्वास्थ्य तंत्र में भ्रष्टाचार के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। अब हर सेवा ट्रैक होगी और आम नागरिक के अधिकार में होगी।”
सस्ती दवा, बेहतर स्वास्थ्य
जनऔषधि केंद्रों की बात करते हुए सीएम ने कहा कि “पिछले महीने 17 नए केंद्र खोले गए थे और आज 8 और जुड़ रहे हैं।” इससे लोगों को कम कीमत पर जरूरी दवाएं मिल सकेंगी।
स्वास्थ्यकर्मियों को स्थायित्व और सम्मान
लंबे समय से मांग कर रहे नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को पक्की नौकरी देकर सरकार ने स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
पीएम मोदी और केंद्र सरकार का आभार
सीएम ने इस स्वास्थ्य क्रांति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा के मार्गदर्शन और सहयोग का विशेष रूप से आभार जताया।
“स्वस्थ दिल्ली, सक्षम दिल्ली” – सरकार का संकल्प
रेखा गुप्ता ने दोहराया कि “दिल्ली को आरोग्य और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से युक्त करना ही हमारा मिशन है। हम हर नागरिक को सस्ती, सुलभ और श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”