दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा का कार्यकाल आज होगा समाप्त
तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा आज दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था को संभालने से लेकर संवेदनशील मामलों में नेतृत्व दिखाया और दिल्ली पुलिस को नई दिशा देने का प्रयास किया।
संजय अरोड़ा, दिल्ली पुलिस के इतिहास में ऐसे तीसरे आईपीएस अधिकारी रहे हैं, जिन्होंने ‘एजीएमयूटी’ (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और यूनियन टेरेटरीज) कैडर से बाहर होकर दिल्ली पुलिस की कमान संभाली। इससे पहले भी दो अधिकारी गैर-AGMUT कैडर से दिल्ली पुलिस आयुक्त बने थे, लेकिन अरोड़ा का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा है।
उनके नेतृत्व में दिल्ली पुलिस ने कई अहम अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, साथ ही तकनीक के इस्तेमाल और पुलिसिंग में पारदर्शिता को लेकर भी कई नए प्रयोग किए गए। वह सादगी, अनुशासन और टीमवर्क के लिए जाने जाते रहे हैं।