RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 12:50 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » उत्तर प्रदेश » सराहनीय: नगर पंचायत अध्यक्ष ने पेयजल और रास्तों की दिक्कत को लिया संज्ञान

सराहनीय: नगर पंचायत अध्यक्ष ने पेयजल और रास्तों की दिक्कत को लिया संज्ञान

शेखर सिद्दीकी-फतेहपुर

जनपद के नगर पंचायत घोड़ा जहानाबाद के वार्ड नंबर 2 के सुंदर पुर , कछेवरा के वासियों को कच्चे रास्तों की वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था एवं बच्चे और बच्चियों को स्कूल जाने में इन्हीं कच्ची गलियों से होकर गुजरना पड़ता था ।जिसकी वजह से लोगों के सामने बड़ी दुश्वारियां थी । वहीं पर पेय जल की समस्या को लेकर भी लोग परेशान थे । लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष सय्यद आबिद हसन से मिलकर अपनी समस्या को बताया नगर पंचायत अध्यक्ष आबिद हसन ने लोगों की परेशानियों को समझते हुए ,एवं बारिश और कीचड़ को और बच्चे के विद्यालय आवागमन को देखकर उन्होंने इस परेशानी को खुद संज्ञान में लिया और 24 घंटे के अंदर ईंटें मंगा कर दोनों कच्चे रास्तों पर इन्हें डलवाई एवं पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए तुरंत एक समरसेबल का इंतजाम किया यह दोनों रास्ते जिनमें एक राम आसरे कुशवाहा के घर से भगवती प्रसाद लेखपाल के घर तक (2)इकरार के घर से शफीक मंसूरी के घर तक ईट डलवा कर ठीक करवाए । सैयद आबिद हसन के इस काम से वहां के रहने वाले में खुशी की लहर दौड़ गई । कि उनको अब एक साथ दोनों समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा । लोगों ने आबिद हसन के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आबिद नेता नहीं हम सब का बेटा है जिसने हमारे दर्द को समझा और समझ कर उसे दूर भी किया । वहीं जब इस मामले में सय्यद आबिद हसन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों को आने-जाने में बहुत दुश्वारियां का सामना करना पड़ता था । जब मैने इतनी परेशानी देखी तो आनन फानन ईंटें मंगा कर जेसीबी से ईंटों को बराबर कर आने जाने काबिल रास्ते बनाए । और पानी की दिक्कत को समझा और तुरंत एक समरसेबल लोगों के साफ पानी पीने के लिए लगवा कर अपना फ़र्ज़ निभाया ।

संबंधित समाचार
Rudra ji