भराड़ीसैंण पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कल से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र
भराड़ीसैंण/चमोली, 18 अगस्त 2025 –
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज भराड़ीसैंण (गैरसैंण) पहुँचे। वे यहां कल से प्रारम्भ होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में प्रतिभाग करेंगे।
मुख्यमंत्री का आगमन भराड़ीसैंण हेलीपैड पर हुआ, जहाँ जिलाधिकारी चमोली श्री संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सैरिमोनियल ड्रेस में सजे पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर (सलामी) देकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।
कल से प्रारम्भ हो रहा मानसून सत्र राज्य की राजनीति और विकास कार्यों की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। इस सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत कर सकती है तथा जनता से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा होने की संभावना है।
गैरसैंण (भराड़ीसैंण) राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी है और यहां आयोजित होने वाला हर सत्र उत्तराखण्ड की पहचान और जनता की अपेक्षाओं से विशेष रूप से जुड़ा होता है।