RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 8:01 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » उत्तराखंड = UK » उर्स मेला पिरान कलियर की तैयारियों का निरीक्षण, urs mela

उर्स मेला पिरान कलियर की तैयारियों का निरीक्षण, urs mela

उर्स मेला पिरान कलियर की तैयारियों का निरीक्षण, urs mela

उर्स मेला पिरान कलियर की तैयारियों का निरीक्षण

हरिद्वार :  के जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने आगामी उर्स मेला पिरान कलियर की तैयारियों का मंगलवार को निरीक्षण किया। अधिकारियों ने इस दौरान प्रस्तावित कलियर थाने की भूमि का भौतिक निरीक्षण भी किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम और एसएसपी ने कहा कि धार्मिक यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। पुलिस प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष योजना बनाई है। अधिकारियों का कहना है कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

उर्स मेला पिरान कलियर की तैयारियों का निरीक्षण, urs mela
उर्स मेला पिरान कलियर की तैयारियों का निरीक्षण, urs mela

उर्स मेला पिरान कलियर हर साल 24 अगस्त से शुरू होकर 17 दिनों तक आयोजित किया जाता है। यह मेला सूफी संत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर की पुण्यतिथि (वफात) के अवसर पर पिरान कलियर, रुड़की (उत्तराखंड) में आयोजित होता है। इस मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शिरकत करते हैं।

मेले की शुरुआत परंपरागत मेहंदी डोरी रस्म से होती है, जो चांद दिखने के बाद अदा की जाती है। इसके बाद दरगाह पर आयोजित होने वाली महफ़िल-ए-समा में देशभर के मशहूर कव्वाल सूफियाना कलाम पेश करते हैं।

यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सूफी परंपरा, प्रेम और भाईचारे का संदेश भी देता है। प्रशासन का कहना है कि इस बार भी उर्स मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए जा रहे हैं।

संबंधित समाचार
Rudra ji