अरुणाचल की नाजी हिलांग ने रचा इतिहास, किरण रिजिजू ने दी बधाई
अरुणाचल प्रदेश की बेटी नाजी हिलांग ने थिम्पू, भूटान में आयोजित 15वें दक्षिण एशियाई बॉडीबिल्डिंग एवं फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बधाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ नाजी की व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण है।
नाजी हिलांग ने महिला मॉडल फिजीक कैटेगरी (160 सेमी तक) में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि एक अन्य श्रेणी में उन्होंने रजत पदक भी अपने नाम किया। इस तरह वे अरुणाचल की पहली महिला खिलाड़ी बनीं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और देश का मान बढ़ाया।
किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पर लिखा, “नाजी की यह सफलता भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने साबित किया कि मेहनत और संकल्प से असंभव कुछ भी नहीं।”
अपनी जीत के बाद नाजी हिलांग ने भी सोशल मीडिया पर भावनाएं साझा करते हुए कहा, “पिछले साल मैं पदक नहीं जीत सकी थी, लेकिन इस बार मैंने अपनी पूरी ताकत लगा दी। यह मेडल मैं अपने देश, अपने राज्य और अपने कोच को समर्पित करती हूं।”
विशेषज्ञों का मानना है कि नाजी की यह जीत न केवल अरुणाचल बल्कि पूरे देश में महिला खिलाड़ियों को बॉडीबिल्डिंग जैसे खेलों में आगे बढ़ने की नई प्रेरणा देगी। आने वाले समय में उनका लक्ष्य एशियन और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का झंडा बुलंद करना है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स