RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 8:00 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » उत्तराखंड = UK » उत्तराखंड में एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी-2025 का भव्य समापन, थाईलैंड टीम बनी विजेता

उत्तराखंड में एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी-2025 का भव्य समापन, थाईलैंड टीम बनी विजेता

उत्तराखंड में एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी-2025 का भव्य समापन, थाईलैंड टीम बनी विजेता

उत्तराखंड में एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी-2025 का भव्य समापन, थाईलैंड टीम बनी विजेता

देहरादून: हिमाद्रि आइस रिंक रजत जयंती खेल परिसर में आयोजित एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी-2025 का समापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हुआ। समापन समारोह में थाईलैंड की टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई।

प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि भारत में पहली बार आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी उत्तराखंड को मिली। इसमें 11 देशों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और 9 से अधिक प्रतिस्पर्धाओं में अपनी क्षमता दिखाई। भारत के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में चार स्वर्ण सहित कई पदक अपने नाम किए। मुख्यमंत्री ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

उत्तराखंड में एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी-2025 का भव्य समापन, थाईलैंड टीम बनी विजेता
उत्तराखंड में एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी-2025 का भव्य समापन, थाईलैंड टीम बनी विजेता

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं और पहलों के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में पहला खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे।

संबंधित समाचार
Rudra ji