राहुल गांधी पर रिजिजू का हमला: “उनके बोलने से असहज हो जाते हैं कांग्रेस सांसद”
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्र और विपक्ष के बीच राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।
रिजिजू ने कहा कि इस बार का संसद सत्र सरकार और देश के नजरिए से बेहद सफल रहा, लेकिन विपक्ष के नजरिए से पूरी तरह असफल साबित हुआ। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि जब भी वे बोलते हैं तो उनके अपने ही सांसद असहज महसूस करने लगते हैं।
किरन रिजिजू ने कहा – “कांग्रेस सांसदों को डर रहता है कि राहुल गांधी कहीं ऐसी बात न कह दें, जिसका खामियाज़ा पूरी पार्टी को उठाना पड़े।”
रिजिजू का यह बयान कांग्रेस की आंतरिक स्थिति पर सवाल खड़े करता है। बीजेपी पहले भी यह आरोप लगाती रही है कि राहुल गांधी के बयानों से पार्टी की छवि को नुकसान होता है। अब रिजिजू के इस बयान के बाद एक बार फिर यह मुद्दा सियासत का केंद्र बन गया है।
हालांकि कांग्रेस की तरफ से इस बयान पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इतना तय है कि संसद का सत्र खत्म होने के बाद भी राजनीतिक माहौल गरमा गया है।