दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ के बाद “गला घोटू गैंग” के 2 बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की नॉर्थ-वेस्ट ज़िला टीम ने केशव पुरम थाने की कार्रवाई में “गला घोटू गैंग” के दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने केशव पुरम फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति से मोबाइल फोन, ₹15,000 नकद और ज़रूरी कागज़ात लूट लिए थे।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी की, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक आरोपी के पैर में लगी, जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक ज़िंदा कारतूस, लूटा गया मोबाइल और ₹5,350 नकद बरामद किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि राजधानी में सक्रिय ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।