RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 1:05 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » जम्मू / कश्मीर = JK » जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से तबाही, वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन में 34 की मौत

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से तबाही, वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन में 34 की मौत

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से तबाही, वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन में 34 की मौत

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से तबाही, वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन में 34 की मौत

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बेहद खराब कर दिए हैं। कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मार्ग पर मंगलवार (26 अगस्त) को हुए भीषण भूस्खलन में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

भूस्खलन के तुरंत बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार मलबा हटाने और फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में लगी हुई है। खराब मौसम और लगातार बरसात के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी मुश्किलें आ रही हैं।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को सचेत किया है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। इसके अलावा, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है।

इस प्राकृतिक आपदा के चलते श्रद्धालुओं की आवाजाही पर भी असर पड़ा है और वैष्णो देवी यात्रा को लेकर प्रशासन ने सख्त सुरक्षा एवं एहतियाती कदम उठाए हैं।

संबंधित समाचार
Rudra ji