पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विधानसभा पेंशन के लिए किया आवेदन
देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार किसी आधिकारिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया है। उन्होंने हाल ही में राजस्थान विधानसभा पेंशन के लिए आवेदन किया है। विधानसभा सचिवालय ने उनके आवेदन को स्वीकृति प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ा दिया है।
धनखड़ वर्ष 1993 में कांग्रेस के टिकट पर अजमेर जिले की किशनगढ़ सीट से विधायक चुने गए थे और राजस्थान की दसवीं विधानसभा के सदस्य रहे थे। इसी आधार पर उन्हें पेंशन का अधिकार प्राप्त है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि “पूर्व उपराष्ट्रपति का पेंशन के लिए आवेदन आया है, कार्रवाई प्रक्रिया जारी है।”
गौरतलब है कि धनखड़ ने 22 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफे के बाद से वह सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए और न ही कोई बयान दिया। अब पहली बार उन्होंने पेंशन के लिए आवेदन कर चर्चा बटोरी है।
फिलहाल उन्होंने अपने आवास से जुड़ा कोई आवेदन विभाग को नहीं दिया है।