चंडीगढ़-कुल्लू हाईवे पर महाजाम: सेब-टमाटर की करोड़ों की खेप बर्बाद
भारी बारिश और भूस्खलन के चलते चंडीगढ़-कुल्लू नेशनल हाईवे पर करीब 50 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस जाम में हजारों ट्रक फंसे हुए हैं, जिनमें सेब, टमाटर और अन्य सब्जियों की करोड़ों की खेप लदी हुई है।
हाईवे को छोटी गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही अब भी रुकी हुई है। फलों और सब्जियों से लदे एक ट्रक की वैल्यू औसतन 4 से साढ़े 4 लाख रुपये आंकी गई है। इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के सेब और सब्जियां जाम में फंसे हुए हैं।
ट्रकों के फंसने से दिल्ली-NCR में सब्जियों और फलों की सप्लाई पर संकट गहराने की आशंका है।
एक ट्रक ड्राइवर ने बताया—
“मेरे सेब साहिबाबाद फल मंडी पहुंचने थे, लेकिन पिछले 5 दिन से कुल्लू में फंसा हूं। अब सेब खराब होने लगे हैं।”
अगर जाम जल्दी नहीं खुला तो फलों और सब्जियों की भारी बर्बादी के साथ-साथ उपभोक्ताओं पर महंगाई का असर पड़ सकता है।