काबुल में भूकंप प्रभावितों के लिए भारत की बड़ी मदद, 21 टन राहत सामग्री पहुँची
नई दिल्ली/काबुल।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को जानकारी दी कि भारत ने काबुल में भूकंप प्रभावितों की सहायता के लिए मानवीय राहत सामग्री भेजी है। एयरलिफ्ट के ज़रिये लगभग 21 टन राहत सामग्री काबुल पहुँचाई गई।
इस सामग्री में कंबल, टेंट, स्लीपिंग बैग, हाइजीन किट्स, वाटर स्टोरेज टैंक, जनरेटर, किचन यूटेंसिल्स, पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर और हैंड सैनिटाइज़र शामिल हैं। इसके साथ ही आवश्यक दवाइयाँ, व्हीलचेयर, पानी शुद्धिकरण टैबलेट्स, ORS सॉल्यूशन और अन्य मेडिकल कंज्यूमेबल्स भी भेजे गए हैं।

भारत सरकार ने कहा है कि प्रभावित इलाकों में ज़रूरत को देखते हुए यह केवल पहला चरण है। आने वाले दिनों में और मानवीय सहायता सामग्री भेजी जाएगी। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत अफगानिस्तान की जनता के साथ खड़ा है और राहत एवं पुनर्वास कार्यों में हरसंभव योगदान देगा।
गौरतलब है कि हाल ही में आए भीषण भूकंप ने काबुल और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाई है। हजारों लोग बेघर हो गए हैं और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। ऐसे समय में भारत की यह मदद न केवल राहत पहुँचाएगी बल्कि दोनों देशों के मानवीय रिश्तों को भी और मजबूती देगी।