लाल किले से करोड़ों का कलश चोरी, जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में सनसनी
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से बीते मंगलवार को चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां जैन समाज का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर करीब एक करोड़ रुपये का कलश गायब कर दिया।
जानकारी के अनुसार चोरी हुआ कलश 760 ग्राम सोने का बना था, जिस पर 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे। कार्यक्रम में शामिल लोग धार्मिक अनुष्ठान में व्यस्त थे, इसी बीच चोरों ने सेंध लगाकर कलश उड़ा लिया।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है। लाल किले जैसे उच्च सुरक्षा वाले परिसर से इतने कीमती कलश की चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस वारदात से धार्मिक कार्यक्रम में शामिल लोगों और पूरे जैन समाज में गहरा आक्रोश और चिंता का माहौल है।