UPCM योगी आदित्यनाथ ने UPITS 2025 की तैयारियों की समीक्षा की
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक कर ‘Uttar Pradesh International Trade Show’ (UPITS) के तीसरे संस्करण की तैयारियों की समीक्षा की।
UPITS 2025 का आयोजन 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट में किया जाएगा। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस वर्ष रूस को पार्टनर कंट्री के रूप में आमंत्रित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार 2,500 से अधिक एक्ज़िबिटर्स पंजीकृत हैं और 500 से अधिक विदेशी खरीदार इस ट्रेड शो में भाग लेंगे। मुख्य आकर्षणों में खादी पर केंद्रित फैशन शो प्रमुख है।
इस आयोजन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के Craft, Cuisine, Culture को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करना और IT/ITES, MSME, Startup, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन, ऊर्जा और ODOP जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, विनिर्माताओं और निर्यातकों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराना है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ (CM_YUVA), पीएम स्वनिधि और पीएम इंटर्नशिप पर केंद्रित विशेष प्रदर्शनी लगाई जाए और अन्य प्रमुख विभाग अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित करें। साथ ही बायर्स-सेलर मीट की व्यवस्था में CM Fellow की तैनाती की जाएगी। इस वर्ष के आयोजन में पद्म पुरस्कार से सम्मानित उद्यमियों/शिल्पकारों को विशेष आमंत्रित किया जाएगा।

पाँच दिवसीय आयोजन में विशेष नॉलेज सेशन आयोजित होंगे, जिनमें 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य, इलेक्ट्रॉनिक्स, ई-कॉमर्स, FPO, बीमा, नीली क्रांति (मत्स्य), ODOP और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसे विषय शामिल होंगे। इसके लिए AKTU, IIT कानपुर और उद्योग जगत की प्रमुख संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्रियों और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों को भी इस आयोजन में शामिल किया जाएगा।
UPITS के दो पिछले संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं, जिनसे उत्तर प्रदेश के निर्यात और वैश्विक पहचान को नई गति मिली है।