भारत-न्यूजीलैंड विदेश मंत्रालय स्तरीय वार्ता
नई दिल्ली : में सोमवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच Foreign Office Consultations आयोजित हुईं। इन वार्ताओं की सह-अध्यक्षता भारत की साउथ सेक्रेटरी डॉ. नीना मल्होत्रा और न्यूजीलैंड के डेप्युटी सेक्रेटरी (एशिया ग्रुप एंड अमेरिका) श्री ग्राहेम मॉर्टन ने की।
बैठक में दोनों देशों के बीच सहयोग के पूरे दायरे पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें रक्षा, व्यापार, शिक्षा, खेल, मोबिलिटी, कस्टम्स और लोगों के बीच संपर्क जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल रहे। भारत और न्यूजीलैंड ने इस अवसर पर आपसी साझेदारी को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही हाल ही में हुए उच्चस्तरीय आदान-प्रदान को आगे बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों में निरंतरता बनाए रखने पर सहमति जताई।

दोनों पक्षों ने स्वीकार किया कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच बढ़ते आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंध न केवल द्विपक्षीय हितों को मजबूत करेंगे, बल्कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता और विकास को भी बढ़ावा देंगे।
यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब भारत और न्यूजीलैंड शिक्षा और खेल के क्षेत्र में नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इन चर्चाओं से भविष्य में रक्षा सहयोग और व्यापारिक साझेदारी में नई ऊर्जा आएगी।