लाल सागर में इंटरनेट की स्पीड पर बड़ा संकट
लाल सागर में बिछी फाइबर ऑप्टिक केबलों के क्षतिग्रस्त होने से दुनियाभर में इंटरनेट कनेक्टिविटी पर गंभीर असर पड़ा है। इस कारण करोड़ों यूजर्स को धीमी स्पीड, पेज लोडिंग में देरी और डेटा ट्रांसफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, इसका सीधा असर Microsoft Azure जैसी ग्लोबल क्लाउड सर्विसेज पर भी देखने को मिला है। आईटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूरोप और एशिया के बीच जितना भी इंटरनेट ट्रैफिक चलता है, उसका बड़ा हिस्सा इन्हीं केबल्स के जरिए गुजरता है। ऐसे में इनका क्षतिग्रस्त होना इंटरनेट की लाइफलाइन पर चोट जैसा है।
जानकारों का मानना है कि जब तक इन केबलों की मरम्मत पूरी नहीं होती, तब तक इंटरनेट स्पीड और कनेक्टिविटी में दिक्कत बनी रह सकती है। इसका असर न सिर्फ कारोबार और ऑनलाइन वर्किंग पर बल्कि स्ट्रीमिंग, क्लाउड स्टोरेज और डिजिटल कम्युनिकेशन पर भी पड़ा है।
दुनिया अब इस बात पर नज़र गड़ाए बैठी है कि कब तक इस ग्लोबल इंटरनेट कनेक्शन को दोबारा सुचारू किया जा सकेगा।