प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखण्ड में आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखण्ड में आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और राहत-बचाव कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (से.नि.), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसदों और वरिष्ठ अधिकारियों से आपदा प्रबंधन की स्थिति पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने धराली, थराली समेत प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य विभागों द्वारा चलाए जा रहे राहत अभियानों की सराहना की। उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रभावितों तक तेजी से राहत पहुंचाना संभव हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा राहत पैकेज की घोषणा और व्यक्तिगत रूप से उत्तराखण्ड आकर पीड़ितों का दुःख साझा करने के लिए आभार जताया।

इस बैठक में सांसद महेन्द्र भट्ट, अजय भट्ट, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, अनिल बलूनी, माला राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, कल्पना सैनी समेत राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।