दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के एआई वीडियो पर दर्ज किया मामला, कांग्रेस पार्टी और आईटी सेल बने मुख्य आरोपी
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां से जुड़े एक एआई जनरेटेड वीडियो के मामले में एफआईआर दर्ज की है। इस वीडियो को लेकर भाजपा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस और उसका आईटी सेल प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने और जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से एआई तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं।
भाजपा की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस आईटी सेल को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी जांच के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि वीडियो किसने और कहां से तैयार किया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया।
भाजपा नेताओं ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि साइबर विशेषज्ञों की मदद से वीडियो की जांच आगे बढ़ाई जाएगी और इसमें शामिल लोगों की पहचान कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।