RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 1:05 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » बिहार = BR » पटना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दहशत फैलाने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार

पटना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दहशत फैलाने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार

पटना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दहशत फैलाने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार

पटना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दहशत फैलाने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। क्षेत्र में दहशत फैलाने और अपना वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से फायरिंग कर रहे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

मामला 14 सितंबर 2025 का है, जब थाना पुलिस को सूचना मिली कि जेल से हाल ही में छूटे दो अपराधी इलाके में लोगों को डराने और खौफ पैदा करने के लिए फायरिंग कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से अपराधियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अभिषेक कुमार और महेश कुमार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किया।

बरामदगी में शामिल:

03 देशी कट्टा

04 जिंदा कारतूस

01 खोखा

01 बाइक

02 मोबाइल फोन

पुलिस के मुताबिक, दोनों गिरफ्तार अपराधियों का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है और वे कई मामलों में जेल जा चुके हैं। यह घटना साबित करती है कि जेल से छूटने के बाद भी ये अपराधी फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गए थे।

इस संबंध में पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय के. शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और समाज में भय फैलाने वालों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में दहशत का माहौल खत्म हुआ है और आमजन ने राहत की सांस ली है।

संबंधित समाचार
Rudra ji