दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नेपाल से जेल तोड़कर भागा हत्यारा गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस: क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने आठ साल पुराने हत्या के आरोपी को धर दबोचा है, जो नेपाल से जेल तोड़कर फरार होकर आंदोलन की आड़ में भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने वर्ष 2017 में दिल्ली में अपनी प्रेमिका की हत्या की थी और इसके बाद नेपाल भाग गया था। नेपाल में भी उसने दोस्त की प्रेमिका की हत्या कर दी, जिसके बाद वह वहां की जेल में सजा काट रहा था। हाल ही में जेल तोड़कर फरार होने के बाद वह छिपकर भारत लौटने की फिराक में था।
क्राइम ब्रांच की टीम ने लगातार निगरानी करते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर पर जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से राजधानी में अपराध पर रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने में बड़ी मदद मिलेगी।