भारत की पहली 75 मीटर कंपोज़िट इनडोर शूटिंग रेंज ‘लक्ष्य’ का कोच्चि में उद्घाटन
कोच्चि: भारतीय नौसेना को आधुनिक ट्रेनिंग सुविधाओं से लैस करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ़ (FOCINC), सदर्न नेवल कमांड ने भारत की पहली 75 मीटर कंपोज़िट इनडोर शूटिंग रेंज ‘लक्ष्य’ का उद्घाटन किया।

यह अत्याधुनिक रेंज आईएनएस द्रोणाचार्य, कोच्चि में स्थापित की गई है। इसमें एडवांस टार्गेटिंग सिस्टम और नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो नौसेना के जवानों को उच्च स्तरीय प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने में मदद करेगी।
‘लक्ष्य’ रेंज के शुरू होने से भारतीय नौसेना के प्रशिक्षण मानकों को और मजबूती मिलेगी तथा समुद्री सुरक्षा से जुड़े अभियानों में उनकी दक्षता और भी बेहतर होगी।