RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 1:12 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » प्रवीण खंडेलवाल ने भागीरथ पैलेस दवा मार्केट में व्यापारियों से की बातचीत, दवाइयों पर GST में कमी को बताया ऐतिहासिक निर्णय

प्रवीण खंडेलवाल ने भागीरथ पैलेस दवा मार्केट में व्यापारियों से की बातचीत, दवाइयों पर GST में कमी को बताया ऐतिहासिक निर्णय

प्रवीण खंडेलवाल ने भागीरथ पैलेस दवा मार्केट में व्यापारियों से की बातचीत, दवाइयों पर GST में कमी को बताया ऐतिहासिक निर्णय

प्रवीण खंडेलवाल ने भागीरथ पैलेस दवा मार्केट में व्यापारियों से की बातचीत, दवाइयों पर GST में कमी को बताया ऐतिहासिक निर्णय

नई दिल्ली: आज प्रवीण खंडेलवाल ने भागीरथ पैलेस दवा मार्केट का दौरा किया और स्थानीय व्यापारियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने दवाइयों पर GST कम करने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हालिया निर्णय पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से न केवल व्यापारियों को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि आम जनता के लिए इलाज और दवाइयाँ और अधिक सुलभ हो जाएँगी।

इस अवसर पर प्रवीण खंडेलवाल ने व्यापारियों को गुलाब भेंट कर उनका स्वागत किया। व्यापारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि GST में कमी से दवाइयों की कीमतों में कमी आएगी और इलाज सस्ता तथा आसान होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रवीण खंडेलवाल ने भी इस दौरान कहा कि स्वास्थ्य और दवा क्षेत्र में यह सुधार जनता के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगा। उन्होंने व्यापारियों से यह भी आग्रह किया कि वे इस बदलाव का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाएँ और मरीजों को राहत देने में सहयोग करें।

यह कार्यक्रम व्यापार और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है और इससे स्थानीय दवा बाजार में भी उत्साह देखा गया।

संबंधित समाचार
Rudra ji