RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 8:00 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » CJI पर जूता फेंकने वाले वकील का खुलासा: “मैं राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा, CJI की टिप्पणी से नाराज था”

CJI पर जूता फेंकने वाले वकील का खुलासा: “मैं राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा, CJI की टिप्पणी से नाराज था”

CJI पर जूता फेंकने वाले वकील का खुलासा: “मैं राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा, CJI की टिप्पणी से नाराज था”

CJI पर जूता फेंकने वाले वकील का खुलासा: “मैं राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा, CJI की टिप्पणी से नाराज था”

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर ने खुलासा किया कि उनकी यह कार्रवाई किसी राजनीतिक एजेंडा के तहत नहीं थी। राकेश किशोर ने कहा, “मैं किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूं। भगवान मुझसे पूछ रहे थे कि ऐसे अपमान के बाद नींद कैसे आ सकती है। मैं CJI की उस टिप्पणी से भी नाराज था जिसमें उन्होंने कहा कि भारत की न्याय व्यवस्था कानून से चलती है, बुलडोजर के राज से नहीं।”

इस घटना के दौरान राकेश किशोर ने अदालत के भीतर अचानक डॉयस की ओर बढ़कर जूता फेंकने की कोशिश की। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्हें काबू में लिया।

राकेश किशोर का यह बयान उस समय आया जब उन्होंने अपनी भावनाओं और क्रिया के पीछे की वजह को स्पष्ट किया। उनका कहना था कि उनकी कार्रवाई न्यायपालिका के प्रति अपमान और संवेदनाओं की प्रतिक्रिया थी, न कि किसी राजनीतिक दबाव या समूह की प्रेरणा से।

संबंधित समाचार
Rudra ji