BJP ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची, मैथिली ठाकुर का नाम नहीं — जल्द मिल सकता है अलीनगर से टिकट
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 71 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। हालांकि, इस लिस्ट में लोकगायिका मैथिली ठाकुर का नाम नहीं है, जबकि पिछले कुछ दिनों से उनके चुनाव मैदान में उतरने की अटकलें तेज थीं।
दरअसल, मैथिली ठाकुर ने हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावडे तथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से उनके चुनाव लड़ने की संभावनाएं मजबूत मानी जा रही थीं।
इसी बीच बड़ी खबर यह है कि लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर को टिकट मिल सकता है, हालांकि आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मैथिली ठाकुर जैसे लोकप्रिय चेहरे के आने से बीजेपी को मिथिलांचल क्षेत्र में लाभ मिल सकता है। मैथिली ठाकुर अपनी सुरीली आवाज़ और लोकसंस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए देशभर में जानी जाती हैं।