RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 5:17 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » ताजा खबर » दिवाली से पहले दिल्ली-NCR में जबरदस्त ट्रैफिक जाम, पुलिस ने रद्द की सभी छुट्टियां

दिवाली से पहले दिल्ली-NCR में जबरदस्त ट्रैफिक जाम, पुलिस ने रद्द की सभी छुट्टियां

दिवाली से पहले दिल्ली-NCR में जबरदस्त ट्रैफिक जाम, पुलिस ने रद्द की सभी छुट्टियां

दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त ट्रैफिक जाम, पुलिस ने रद्द की सभी छुट्टियां

नई दिल्ली: दिवाली नजदीक आने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। शुक्रवार शाम राजधानी और आसपास के इलाकों में जबरदस्त ट्रैफिक जाम के हालात बने रहे। लोग अपने घरों और रिश्तेदारों के यहां जाने या दिवाली की खरीदारी के लिए निकले, जिससे प्रमुख सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और शहरभर में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके।

दोपहर के बाद से ही चाणक्यपुरी, आईटीओ, सराय काले खां, और लाजपत नगर जैसे इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतारें नजर आईं। वहीं गुरुग्राम के इफ्को चौक और दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर स्थिति और भी गंभीर रही।

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक धीमा होने की वजह से कई यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सामान्य से दो से तीन गुना अधिक समय लग गया।

दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और निकलने से पहले वैकल्पिक मार्गों की जानकारी अवश्य लें।

संबंधित समाचार
Rudra ji