Home » उत्तर प्रदेश » गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली युवती की लोगों ने की पिटाई

गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली युवती की लोगों ने की पिटाई

गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली युवती की लोगों ने की पिटाई

गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली युवती की लोगों ने की पिटाई

गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिंदू धर्म के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक युवती की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, युवती ने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म और गाय को लेकर अपमानजनक बातें बोली और यहां तक कह दिया कि वह “गाय काटकर खाएगी।” इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।

बताया जा रहा है कि संगठन के कुछ सदस्य उस युवती तक पहुंचे और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन इसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और युवती को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पर फैली पोस्ट्स की भी जांच कराई जाएगी।

संबंधित समाचार
Rudra ji