अनंतनाग GMC में डॉक्टर के लॉकर से AK-47 बरामद, जांच में जुटी पुलिस
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) अनंतनाग के एक लॉकर से पुलिस ने AK-47 राइफल बरामद की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह लॉकर किसी आम कर्मचारी का नहीं, बल्कि पूर्व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर आदिल अहमद राथर का बताया जा रहा है। आदिल अहमद राथर, अब्दुल मजीद राथर के बेटे हैं और काजीगुंड (अनंतनाग) के निवासी हैं। वे 24 अक्टूबर 2024 तक कॉलेज में कार्यरत थे।
सूत्रों के मुताबिक, कॉलेज प्रशासन ने जब पुराने लॉकरों की सफाई करवाई, तो एक लॉकर से AK-47 राइफल और कुछ अन्य वस्तुएं मिलीं। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि हथियार कॉलेज परिसर में कैसे पहुंचा और डॉक्टर आदिल का इससे क्या संबंध था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह राइफल किसी आतंकी संगठन से जुड़ी गतिविधि से संबंधित है या नहीं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और सभी संभावित कोणों पर विचार किया जा रहा है।












