OLX के बहाने 4.82 लाख की ठगी, पिथौरागढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़। ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच पिथौरागढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए OLX प्लेटफॉर्म के जरिए की गई 4,82,750 रुपये की ठगी का खुलासा कर दिया है। सेकेंड हैंड गाड़ी दिलाने के नाम पर यह ठगी की गई थी।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ने OLX पर एक सेकेंड हैंड कार का विज्ञापन देखकर संपर्क किया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी निगरानी और डिजिटल ट्रेल खंगाले। जांच के दौरान दोनों आरोपियों की लोकेशन फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) में चिन्हित हुई। टीम ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से घटनाक्रम से जुड़े अहम डिजिटल साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं। दोनों के खिलाफ साइबर अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीद-फरोख्त करते समय सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।












