दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी ने प्रवासी उत्तराखण्डी अधिवक्ताओं संग संवाद किया
नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रजत जयंती वर्ष के तहत प्रवासी उत्तराखण्डी अधिवक्ताओं से मुलाकात की। बैठक में राज्य के विकास, कानून व्यवस्था, पारदर्शिता और आर्थिक प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू की है। भर्ती प्रक्रियाओं में सुधार के लिए सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया, जिससे 26,500 से अधिक युवाओं को नौकरी मिली और 100 से ज्यादा नकल माफिया जेल भेजे गए।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक और जनसांख्यिकी सुरक्षा के लिए धर्मांतरण विरोधी व दंगा विरोधी कानून लागू किए गए हैं। “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत 10,000 एकड़ सरकारी भूमि मुक्त कराई गई, 300 अवैध मदरसे और 1,000 से अधिक अवैध संरचनाएं हटाई गईं।
औद्योगिक विकास पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए ₹3.56 लाख करोड़ के MOU में से एक लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। पर्यटन क्षेत्र में इस वर्ष 51 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा पूरी की। रेल, रोपवे और हेलीपोर्ट निर्माण से आधुनिक परिवहन नेटवर्क तैयार हो रहा है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता, बार काउंसिल प्रतिनिधि और विभिन्न कानूनी विशेषज्ञ उपस्थित रहे।












