बिहार में आज नई NDA सरकार का गठन, नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज हुए भव्य समारोह में नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कार्यक्रम में केंद्र और राज्य के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
सबसे महत्वपूर्ण दृश्य तब देखने को मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर नीतीश कुमार का हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया, जिसके बाद पीएम ने स्वयं हाथ उठाकर गमछा लहराया।
इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
NDA सरकार के मंत्रियों ने भी ली शपथ
शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख नेताओं और मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इनमें शामिल रहे—
सम्राट चौधरी
विजय कुमार सिन्हा
विजय कुमार चौधरी
विजेंद्र प्रसाद यादव
श्रवण कुमार
मंगल पांडे
दिलीप जैसवाल
अशोक चौधरी
लेसी सिंह
मदन सहनी
नितिन नवीन
रामकृपाल यादव
कैबिनेट को लेकर राजनीतिक हलचल
मंत्रिमंडल की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। विपक्ष और कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि नए चेहरों को मौका कम मिला, जबकि पुराने चेहरे एक बार फिर शामिल कर लिए गए हैं। यह निर्णय आगामी राजनीतिक समीकरणों और सरकार की कार्यशैली पर क्या असर डालेगा, यह देखने वाली बात होगी।












