Home » देश » कोहरे की मार: 24 ट्रेनें रद्द,

कोहरे की मार: 24 ट्रेनें रद्द,

fog disruption India

41 उड़ानें लेट; बिहार, दिल्ली और हरियाणा प्रभावित

उत्तर भारत में घने कोहरे ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट सेवाओं पर बड़ा असर डाला। रेलवे और एयरलाइंस दोनों को कोहरे के चलते बाधाओं का सामना करना पड़ा। भारतीय रेलवे के अनुसार, कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण कुल 24 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 41 ट्रेनें निर्धारित समय से लेट रहीं।

वहीं, हवाई मार्ग पर भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। देशभर के प्रमुख एयरपोर्ट्स से 41 उड़ानों की शेड्यूलिंग प्रभावित रही। दिल्ली और अन्य उत्तर भारतीय शहरों से उड़ानें देर से रवाना हुईं या रूट बदलने पड़े। एयरलाइंस ने यात्रियों को मोबाइल एप्स और वेबसाइट के जरिए लगातार अपडेट दिया।

मौसम विभाग ने बताया कि घना कोहरा बिहार, दिल्ली और हरियाणा में कम से कम अगले 24 घंटों तक रहने की संभावना है। विजिबिलिटी कई स्थानों पर 50 से 200 मीटर तक कम रह सकती है। इस कारण NH और राज्य मार्गों पर वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

रेल और हवाई मार्गों के अलावा, सड़कों पर भी यातायात धीमा रहा। कोहरे के कारण कई जगहों पर दुर्घटनाओं की छोटी घटनाएं हुईं, लेकिन किसी बड़े हादसे की रिपोर्ट नहीं आई। पुलिस और यातायात विभाग ने विशेष गश्त बढ़ाई और वाहन चालकों से दूरी बनाए रखने तथा धीमी गति से वाहन चलाने का आग्रह किया।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों के इस मौसम में कोहरे से जुड़े परिवहन व्यवधान आम हैं, इसलिए यात्रियों को यात्रा से पहले अपने रूट और शेड्यूल की पुष्टि करते रहना चाहिए।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को समय से पहले पहुंचना चाहिए और मार्ग परिवर्तन या रद्द होने की संभावनाओं के अनुसार वैकल्पिक योजना तैयार रखनी चाहिए।

संबंधित समाचार
Rudra ji