RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 1:41 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » 5 दिसंबर को राजधानी की रफ्तार पर ब्रेक, प्रमुख सड़कों पर आवाजाही सीमित

5 दिसंबर को राजधानी की रफ्तार पर ब्रेक, प्रमुख सड़कों पर आवाजाही सीमित

Delhi Traffic, December 5 Advisory

सुरक्षा व्यवस्था के चलते ट्रैफिक पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली समेत कई इलाकों में डायवर्जन और पार्किंग प्रतिबंध किए लागू

दिल्ली में 5 दिसंबर को एक अहम कार्यक्रम और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लगाए जाएंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र सेंट्रल दिल्ली, नई दिल्ली और कुछ रिंग रोड सेक्शन पर ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग रोक प्रभावी रहेंगी। पुलिस के अनुसार, इन क्षेत्रों में भारी वाहनों की एंट्री सीमित की जाएगी और कुछ मार्गों को अस्थायी रूप से पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है।

जिन मार्गों पर ज्यादा असर पड़ने की संभावना है, उनमें राजपथ, जनपथ, अकबर रोड, पंडित पंत मार्ग, मथुरा रोड के कुछ हिस्से, धौला कुआं से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले मार्ग और आईटीओ क्षेत्र के प्रमुख चौराहे शामिल हैं। इन इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक समय-समय पर यातायात रोका या डायवर्ट किया जा सकता है। पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और अवैध रूप से खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और यदि जरूरी हो तो केवल वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें। ऑफिस जाने वालों और लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले घर से निकलें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। दिल्ली मेट्रो, डीटीसी बस और अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का अधिक से अधिक उपयोग करने की भी सलाह दी गई है।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। रीयल-टाइम अपडेट के लिए लोगों को ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और हेल्पलाइन नंबर पर नजर रखने को कहा गया है। प्रशासन का उद्देश्य है कि सुरक्षा के साथ-साथ आम जनता की परेशानी को न्यूनतम रखा जाए।

संबंधित समाचार
Rudra ji