RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 1:42 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » क्या शोएब इकबाल के बेटे की विधायकी संकट में — एमसीडी उपचुनाव के बाद क्या होगा अगला कदम?

क्या शोएब इकबाल के बेटे की विधायकी संकट में — एमसीडी उपचुनाव के बाद क्या होगा अगला कदम?

MCD Bypoll

चांदनी महल में बगावत के बाद AAP ने जताई नाराज़गी

चांदनी महल वार्ड के एमसीडी उपचुनाव के दौरान वरिष्ठ नेता शोएब इकबाल और उनके बेटे, मटिया महल के विधायक आले मोहम्मद इकबाल के खुले तौर पर पार्टी लाइन के खिलाफ समर्थन देने की ख़बरें सामने आईं। रिपोर्टों के अनुसार शोएब ने AAP से इस्तीफा दे दिया और आले मोहम्मद ने अपने पिता के साथ मिलकर निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया — यह क़दम पार्टी के लिए न केवल राजनीतिक झटका रहा बल्कि अनुशासनात्मक सवाल भी खड़े कर गया।

कानूनी रूप से जो सबसे महत्वपूर्ण पहलू आता है वह है दहाइवीं अनुसूची (Tenth Schedule) यानी एंटी-डिफेक्शन प्रावधान। इसके तहत यदि कोई विधायक “स्वेच्छा से अपनी पार्टी की सदस्यता छोड़ देता/देती है” या पार्टी की ओर से दिए निर्देशों के खिलाफ मतदान/वोटिंग करता है, तो उसके खिलाफ स्पीकर से परीक्षण-आधारित अस्थायी निष्कासन (disqualification) की प्रक्रिया चल सकती है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों व विशेषज्ञ व्याख्याओं के मुताबिक, formal resignation न देने के बावजूद सदस्य के आचरण से भी ‘स्वेच्छा से पार्टी छोड़ना’ माना जा सकता है। पर निर्णायक फैसले का अधिकार स्पीकर के पास होता है और उनके निर्णय पर न्यायिक समीक्षा संभव है।

व्यवहारिक रूप से AAP के पास कुछ विकल्प हैं — (1) अनुशासनात्मक कार्रवाई (निलंबन/निष्कासित करना), (2) स्पीकर के पास डिफेक्शन के आधार पर याचिका भेजकर विधायक की सदस्यता रद्द कराना, या (3) संवाद के जरिए मामला सुलझाने की कोशिश। पर ध्यान रहे: स्पीकर-आधारित दाख़िले और फैसले में समय लगता है और राजनीतिक-न्यायिक टकराव भी बन सकता है। अगर विधायक स्वयं इस्तीफा दे देता है तो सीट खाली हो जाएगी; जबकि स्पीकर द्वारा दफा किया जाना एक अलग कानूनी प्रक्रिया है और अक्सर ज्यादा लंबी चलती है।

अंततः क्या होने की अधिक संभावना है? फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि पार्टी नाराज है और कड़े कदमों की चेतावनी दे सकती है, पर विधायकी के छिनने का नतीजा तय-सा नहीं माना जा सकता — यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आले मोहम्मद का आचरण किस रूप में दर्ज होता है (आधिकारिक इस्तीफा, सार्वजनिक समर्थन या पार्टी-विरोधी गतिविधि) और AAP किस तरह की कानूनी चाल चलती है। राजनीतिक नतीजा भी—स्थानीय जनभावना और भविष्य के चुनाव—इसी घटना से प्रभावित होगा।

संबंधित समाचार
Rudra ji