RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 2:00 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » नॉर्थ दिल्ली में दोस्ती बनी जानलेवा — 18 वर्षीय युवक की चाकू से हत्या, 2 नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

नॉर्थ दिल्ली में दोस्ती बनी जानलेवा — 18 वर्षीय युवक की चाकू से हत्या, 2 नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

Delhi stabbing

मोबाइल छीनने के विरोध पर हमला; पुलिस ने 150 से अधिक CCTV खंगाल कर आरोपियों की पहचान की

नॉर्थ दिल्ली में हुई खूनी घटना ने इलाके में सन्नाटा फैला दिया है। पुलिस के मुताबिक 1 दिसंबर की रात स्वामी नारायण मार्ग पर आर्यन नामक 18 वर्षीय युवक चाकू लगा हुआ पाया गया। उसे सबसे पहले दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया और फिर गंभीर हालत में रोहितकुमार मिश्रा (RML) अस्पताल शिफ्ट किया गया, लेकिन 2 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस ने प्राथमिक जांच में कहा कि घटना तब हुई जब आर्यन ने किसी के द्वारा मोबाइल छीनने की कोशिश का विरोध किया। हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे घायल युवक सड़क पर पड़ा मिला। पुलिस ने परिवीक्षा, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल ट्रेसिंग द्वारा घटना का विवरण उभारने का काम तेज किया।

पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर और तकनीकी-साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद छापेमारी कर कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनिया कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है। पड़ोसी और राहगीर पूछताछ में बता रहे हैं कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी त्वरित सुधार की आवश्यकता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम के पीछे के कारणों और किसी भी जुड़े हुए आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

मामले का फोरेंसिक रिपोर्ट, अस्पताल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल/सीसीटीवी डेटा सबूतों के साथ आगे का कदम उठाया जाएगा। परिजनों को न्याय मिले इस उद्देश्य से पुलिस कानूनी प्रक्रिया तेज रखे हुए है।

संबंधित समाचार
Rudra ji