RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 2:01 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिल्ली में देर रात चाकू हमला, 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

दिल्ली में देर रात चाकू हमला, 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

22-year-old killed

घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचा युवक बचाया न जा सका;

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले, तलाश जारी

दिल्ली में रात के अंधेरे में हुई एक हिंसक वारदात ने इलाके को झकझोर दिया। घटना में 22 साल के एक युवक को चाकू मारकर घातक रूप से घायल कर दिया गया। पास के लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक को सड़क पर ही खून से लथपथ पाया गया और बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। अभी तक हत्या के पीछे स्पष्ट मोटिव सामने नहीं आया है — प्राथमिक जांच में पुलिस यह संभावना तलाश रही है कि यह किसी व्यक्तिगत रंजिश, छेड़छाड़, रकम के लेन-देन या आपराधिक गोलबंदियों से जुड़ा हो सकता है। स्थानीय थाने की टीम मौके पर लगातार पूछताछ कर रही है और जहां-जहां शक के आधार पर जानकारी मिल रही है वहां छानबीन की जा रही है।

पुलिस ने कहा है कि कुछ संभावित संदिग्धों की पहचान प्रारंभिक बयान और देखने वाले लोगों की बताई हुई जानकारी के आधार पर की जा रही है। साथ ही मोबाइल कॉल डिटेल, अस्पताल रजिस्टर और पास के दुकानों के सीसीटीवी से भी मदद ली जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना संबंधी कोई भी जानकारी या फुटेज हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनकी ओर से दबी-सी चीखें सुनकर आसपास का माहौल भावुक हो गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को सख्त से सख्त दंड दिलाया जाएगा। आगे की जांच जारी है और जैसे ही जांच टीम को ठोस सुराग मिलेंगे, उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

संबंधित समाचार
Rudra ji