RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 2:00 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » उत्तर प्रदेश » VrindavanNews: वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ीं, मथुरा कोर्ट ने परिवाद दर्ज किया

VrindavanNews: वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ीं, मथुरा कोर्ट ने परिवाद दर्ज किया

VrindavanNews: वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ीं, मथुरा कोर्ट ने परिवाद दर्ज किया

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कानूनी परेशानियाँ लगातार बढ़ती दिख रही हैं। महिलाओं पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मथुरा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) अदालत ने उनके खिलाफ परिवाद दर्ज कर लिया है।

अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 1 जनवरी तय की है, जिस दिन वादी अपना बयान दर्ज कराएंगे। माना जा रहा है कि बयान के बाद कथावाचक के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

यह परिवाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा, आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर द्वारा दायर याचिका पर दर्ज किया गया है। मामला अक्टूबर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से जुड़ा है, जिसमें अनिरुद्धाचार्य द्वारा बेटियों को लेकर कथित टिप्पणी सामने आई थी।

अदालत ने याचिका को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। अब आगामी कार्यवाही पर सभी की नज़रें टिकी हैं।

संबंधित समाचार
Rudra ji