RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 1:43 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » बिहार = BR » सोननगर टीएसएस में 3.5 करोड़ की चोरी का खुलासा, 15 अभियुक्त गिरफ्तार

सोननगर टीएसएस में 3.5 करोड़ की चोरी का खुलासा, 15 अभियुक्त गिरफ्तार

सोननगर टीएसएस में 3.5 करोड़ की चोरी का खुलासा, 15 अभियुक्त गिरफ्तार

औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र में स्थित सोननगर टीएसएस में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। करीब 3.5 करोड़ रुपये की कीमत वाले ट्रांसफॉर्मर तेल, साइट प्लेट के नट और अन्य मूल्यवान पुर्जों की चोरी मामले में एसआईटी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुल 15 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

घटना का विवरण

दिनांक 23.08.2025 को M/S ब्लू स्टार कंपनी के HR अभिजीत जीवन इंगले ने बारूण थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी की सूचना दी थी। आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 409/25 दर्ज किया गया, जिसमें अज्ञात अपराधियों पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी हुई।

पुलिस की कार्रवाई

कांड के उद्भेदन तथा चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए गठित SIT और RPF डेहरी की टीम ने CCTV फुटेज, तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की

सोननगर टीएसएस में 3.5 करोड़ की चोरी का खुलासा, 15 अभियुक्त गिरफ्तार
सोननगर टीएसएस में 3.5 करोड़ की चोरी का खुलासा, 15 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 08.12.2025 को सोननगर स्टेशन के पीछे एक पिकअप वाहन पर लदे कॉपर तार के साथ रमेश चौथरी को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने:

सोननगर भंवर के पास खड़ी स्कार्पियो

केशवपुर के पास छिपी बोलेरो

से कुल 14 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

कुल 15 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

पुलिस ने छापेमारी के दौरान चोरी किए गए ट्रांसफॉर्मर के कीमती पुर्जे, कॉपर तार और अन्य सामग्री बरामद करते हुए कुल 15 अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा आगे की पूछताछ और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

संबंधित समाचार
Rudra ji