Home » देश » नए साल से पहले बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग हटी

नए साल से पहले बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग हटी

Yogi Adityanath

सीएम योगी का ऐलान, सिपाही भर्ती परीक्षा में अब गलत जवाब पर नहीं कटेंगे नंबर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल से पहले युवाओं को बड़ी राहत देते हुए सिपाही भर्ती परीक्षा से नेगेटिव मार्किंग खत्म करने का ऐलान किया है। इस फैसले को लाखों अभ्यर्थियों के लिए न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर देखा जा रहा है। लंबे समय से उम्मीदवार इस नियम को हटाने की मांग कर रहे थे, जिसे अब सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, आगामी सिपाही भर्ती परीक्षाओं में अब गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटे जाएंगे। इससे अभ्यर्थियों पर परीक्षा का मानसिक दबाव कम होगा और वे बिना डर के सभी प्रश्नों को हल कर सकेंगे। माना जा रहा है कि यह बदलाव प्रतियोगी परीक्षाओं में निष्पक्षता और पारदर्शिता को बढ़ावा देगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। भर्ती प्रक्रिया ऐसी होनी चाहिए, जिसमें मेहनती उम्मीदवारों को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिले। नेगेटिव मार्किंग हटने से खासतौर पर ग्रामीण और मध्यम वर्ग के छात्र लाभान्वित होंगे, जो अक्सर जोखिम लेने से बचते थे।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से प्रतियोगिता बढ़ेगी और परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। हालांकि, कुछ जानकारों का कहना है कि प्रश्न पत्र की गुणवत्ता और मूल्यांकन प्रक्रिया को और सख्त बनाना जरूरी होगा, ताकि चयन प्रक्रिया संतुलित बनी रहे।

प्रदेश सरकार का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और युवाओं के अनुकूल बनाने के लिए आगे भी सुधार किए जाएंगे। सिपाही भर्ती परीक्षा से जुड़े इस फैसले के बाद अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल है और इसे नए साल की शुरुआत से पहले बड़ी सौगात माना जा रहा है।

 

संबंधित समाचार
Rudra ji