Home » देश » सिगरेट, बीड़ी और पान मसाला होंगे महंगे, नया टैक्स और सेस लागू

सिगरेट, बीड़ी और पान मसाला होंगे महंगे, नया टैक्स और सेस लागू

Cigarette Price Hike

तंबाकू उत्पादों पर महंगाई की मार: सिगरेट, बीड़ी और पान मसाला पर नया टैक्स-सेस लागू

सिगरेट पीने वालों और पान मसाला–बीड़ी का सेवन करने वालों के लिए महंगाई बढ़ने वाली है। केंद्र सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर नया टैक्स और अतिरिक्त सेस लगाने का निर्णय लिया है, जो निर्धारित तिथि से लागू होगा। इस फैसले के बाद सिगरेट, बीड़ी, गुटखा और पान मसाला जैसे उत्पादों की कीमतों में सीधा इजाफा देखने को मिलेगा।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह कदम न केवल राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है, बल्कि इसके पीछे सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा मकसद भी है। तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों के सेवन से कैंसर, हृदय रोग और सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ता है। सरकार का मानना है कि कीमतें बढ़ने से इनके सेवन में कमी आ सकती है।

नए टैक्स स्ट्रक्चर के तहत सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी और सेस में बढ़ोतरी की गई है। वहीं, बीड़ी और पान मसाला पर भी अतिरिक्त कर लगाया जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका असर खासतौर पर निम्न और मध्यम आय वर्ग पर पड़ेगा, जहां इन उत्पादों की खपत ज्यादा है।

व्यापारियों का कहना है कि टैक्स बढ़ने के बाद कंपनियां खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी करेंगी, जिससे ग्राहकों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। कुछ दुकानदारों ने आशंका जताई है कि इससे अवैध और नकली उत्पादों का कारोबार भी बढ़ सकता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर तंबाकू उत्पाद महंगे होंगे तो युवा वर्ग इससे दूरी बनाएगा। साथ ही, सरकार को इससे मिलने वाला अतिरिक्त राजस्व स्वास्थ्य सेवाओं और जागरूकता अभियानों में लगाया जा सकता है।

कुल मिलाकर, नया टैक्स और सेस लागू होने के बाद आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ेगा, लेकिन लंबे समय में यह फैसला जनस्वास्थ्य के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।

संबंधित समाचार
Rudra ji