गाजियाबाद।
जिले में दिसंबर माह के दौरान शराब और बीयर की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 में जिले में कुल 164 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष दिसंबर 2024 के 145 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 19 करोड़ रुपये अधिक है।
खास बात यह रही कि 30 और 31 दिसंबर को ही जिले में करीब 13 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री दर्ज की गई। वहीं नववर्ष 1 जनवरी को भी लगभग 6 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो सामान्य दिनों की तुलना में अधिक है।
जिले में वर्तमान में शराब और बीयर की कुल 463 दुकानें संचालित हैं। औसतन जिले में प्रतिदिन करीब 5 करोड़ रुपये की बिक्री हो रही है, जो मांग में लगातार बढ़ोतरी को दर्शाती है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्रिसमस और नववर्ष (31 दिसंबर) के मद्देनज़र चार दिनों के लिए शराब और बीयर की दुकानों को रात 10 बजे के बजाय 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी। इन चार दिनों में दुकानों के खुले रहने की समय-सीमा बढ़ने से बिक्री पर सीधा असर पड़ा।
उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में देर रात तक लोगों का आवागमन रहता है, वहां दुकानों के रात 11 बजे तक खुले रहने से प्रति दुकान करीब 20 हजार रुपये तक की अतिरिक्त बिक्री हुई है।
आबकारी विभाग के अनुसार, त्योहारी सीजन, नववर्ष उत्सव और समय-सीमा में दी गई छूट के चलते इस साल दिसंबर में शराब और बीयर की बिक्री में उल्लेखनीय उछाल दर्ज किया गया है।












