RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Tuesday, 22 Jul 2025 , 9:15 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » मिचेल ओवन के डेब्यू पर छक्कों की बरसात, Australia की #WestIndies पर जोरदार जीत

मिचेल ओवन के डेब्यू पर छक्कों की बरसात, Australia की #WestIndies पर जोरदार जीत

मिचेल ओवन के डेब्यू पर छक्कों की बरसात, Australia की #WestIndies पर जोरदार जीत

मिचेल ओवन के डेब्यू पर छक्कों की बरसात, ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर जोरदार जीत

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले T20 मुकाबले में 21 वर्षीय मिचेल ओवन ने अपने डेब्यू को धमाकेदार बना दिया। ओवन ने सिर्फ 33 गेंदों पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने छक्कों की झड़ी लगाते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य को सात गेंद शेष रहते 3 विकेट से हासिल कर लिया। ओवन की तूफानी पारी के अलावा गेंदबाज बेन ड्वारहुईस ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी।

वेस्टइंडीज की लड़खड़ाती शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने शुरू से ही नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। ब्रैंडन किंग और रोवमैन पॉवेल ने बीच में पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन ड्वारहुईस की कसी हुई गेंदबाजी के सामने कोई भी ज्यादा देर टिक नहीं पाया।

डेब्यूटेंट की चमक

मिचेल ओवन की बल्लेबाज़ी और बेन ड्वारहुईस की गेंदबाज़ी ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत की मजबूत नींव रखी। इस जीत ने यह साबित कर दिया कि टीम में युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी से गहराई और मजबूती दोनों हैं।

सीरीज में 1-0 की बढ़त

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगले मुकाबलों में वेस्टइंडीज को वापसी के लिए रणनीति बदलनी होगी।

यह मुकाबला मिचेल ओवन की धमाकेदार एंट्री के लिए हमेशा याद किया जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच रोमांच, ऊर्जा और युवा जोश का अद्भुत मिश्रण था।

संबंधित समाचार
Rudra ji