RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 7:40 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राजनीति » Delhi विधानसभा में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, शिक्षा से जुड़े विधेयक को बताया ‘शिक्षा माफिया’ के पक्ष में

Delhi विधानसभा में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, शिक्षा से जुड़े विधेयक को बताया ‘शिक्षा माफिया’ के पक्ष में

Delhi विधानसभा में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, शिक्षा से जुड़े विधेयक को बताया 'शिक्षा माफिया' के पक्ष में

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, शिक्षा से जुड़े विधेयक को बताया ‘शिक्षा माफिया’ के पक्ष में

नई दिल्ली, 4 अगस्त

दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) ने शिक्षा से जुड़े एक प्रस्तावित विधेयक के खिलाफ़ जोरदार प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में AAP विधायकों ने विधानसभा परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया और विधेयक को “शिक्षा माफिया को लाभ पहुंचाने वाला” बताया।

पार्टी की प्रमुख मांग है कि विवादित विधेयक को विधानसभा की सिलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए और सत्र 2024-25 के लिए निजी स्कूलों की फीस को फ़्रीज़ किया जाए।

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह विधेयक निजी स्कूलों को मनमानी फीस बढ़ाने की छूट देगा और दिल्ली के लाखों अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डालेगा। हम चाहते हैं कि सरकार इस बिल को सिलेक्ट कमेटी को भेजे ताकि इसकी समुचित समीक्षा हो सके।”

Delhi विधानसभा में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, शिक्षा से जुड़े विधेयक को बताया 'शिक्षा माफिया' के पक्ष में
Delhi विधानसभा में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, शिक्षा से जुड़े विधेयक को बताया ‘शिक्षा माफिया’ के पक्ष में

AAP ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी बच्चों और अभिभावकों के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहेगी।

विधानसभा में विपक्ष के इस विरोध के बीच सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में बहस तेज होने की संभावना है।

दिल्ली सरकार द्वारा लाया गया यह विधेयक निजी स्कूलों की नियामक प्रक्रिया में कुछ बदलावों से जुड़ा है, जिसे लेकर विपक्षी दल AAP का कहना है कि इससे सरकारी नियंत्रण कम होगा और निजी स्कूलों की मनमानी बढ़ेगी।

संबंधित समाचार
Rudra ji