AAP का बड़ा ऐलान: इस बार MCD मेयर चुनाव में नहीं उतारेगी अपना उम्मीदवार
दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने ऐलान किया है कि वह इस बार नगर निगम (MCD) के मेयर चुनाव में अपना कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारेगी। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब बीजेपी और AAP के बीच निगम में लंबे समय से राजनीतिक तनातनी बनी हुई है।
AAP ने अपने फैसले के पीछे कई अहम कारण गिनाए हैं। पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने पहले भी MCD चुनाव को रुकवाने की कोशिश की थी। परिसीमन के दौरान वार्डों को इस तरह से बदला गया, जिससे राजनीतिक लाभ उठाया जा सके। पार्टी ने इसे एक “सुनियोजित साजिश” करार दिया और दावा किया कि इस प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और भ्रष्टाचार हुआ।
हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद जब चुनाव हुआ, तो आम आदमी पार्टी को भारी जनसमर्थन मिला और उसने निगम में सरकार बनाई। लेकिन इसके बाद भी MCD की बैठकों में बीजेपी पार्षदों द्वारा लगातार हंगामा और अव्यवस्था फैलाई गई। AAP का कहना है कि बीजेपी ने निगम की कार्यप्रणाली को मज़ाक बना कर रख दिया है।
AAP ने यह भी कहा है कि उनका यह फैसला जनता के हित में है और वह नहीं चाहती कि दिल्ली की जनता एक बार फिर राजनीतिक ड्रामे का शिकार बने। पार्टी ने यह कदम एक नैतिक रुख अपनाते हुए उठाया है और अब मेयर पद के लिए किसी उम्मीदवार को खड़ा न करने का निर्णय लिया है।