दिल्ली सीएम आवास रेनोवेशन पर सियासत गरमाई, AAP और कांग्रेस का सरकार पर हमला
दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास, बंगला नंबर-1, राज निवास मार्ग के रेनोवेशन के लिए करीब 60 लाख रुपये खर्च करने का फैसला किया है। इसको लेकर दिल्ली की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने इस खर्च को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। AAP ने सोशल मीडिया पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने ‘मायामहल’ पर करोड़ों खर्च कर रही हैं, जबकि दिल्ली की जनता बिजली, पानी, महंगाई और बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही है।”
AAP का आरोप है कि जब लोग अपने रोजगार और घर बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तब सरकार जनता के पैसों से झूमर, एसी और महंगे टीवी जैसे शानो-शौकत की चीजों पर खर्च कर रही है। कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जनता के पैसे का ऐसा दुरुपयोग निंदनीय है।
फिलहाल इस मुद्दे पर दिल्ली की सियासत गर्म है और विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है।