MCD मुख्यालय में AAP पार्षदों का जोरदार प्रदर्शन, मेयर ऑफिस के बाहर रखा कूड़ा
दिल्ली: MCD मुख्यालय, सिविक सेंटर में आज उस समय हंगामा मच गया जब आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद, विपक्ष के नेता (LoP) अंकुश नरंग के नेतृत्व में दिल्ली में फैले कूड़े के मुद्दे को लेकर मेयर राजा इक़बाल सिंह से मिलने पहुंचे। लेकिन मेयर अपने दफ्तर में मौजूद नहीं थे।
मेयर की गैरमौजूदगी से नाराज AAP पार्षदों ने कड़ा विरोध जताया और मेयर ऑफिस के बाहर प्रतीकात्मक रूप से कचरा रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्षदों ने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कचरा उठाने की व्यवस्था चरमरा चुकी है और नगर निगम इसे लेकर पूरी तरह असफल साबित हो रहा है।

AAP पार्षदों का आरोप है कि दिल्ली की सड़कों और कॉलोनियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, लेकिन नगर निगम और मेयर इस गंभीर समस्या से आंखें मूंदे बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि मेयर तत्काल इस मुद्दे को संज्ञान में लें और दिल्ली को साफ़-सुथरा बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।